*हितेष भाई ओझा ने कलेक्टर से करवाया कोरोना टीकाकरण जागरूक अभियान बेनर का विमोचन*




*हितेष भाई ओझा ने कलेक्टर से करवाया कोरोना टीकाकरण जागरूक अभियान बेनर का विमोचन*
एक आईना भारत 
आहोर
आहोर कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और भाजपा युवा नेता हितेष भाई  ओझा ने जालोर कलेक्टर नम्रता वृषनी से मिलकर कोरोना के टीकाकरण कार्यक्रम की चर्चा की और नागरिको मे जागरूकता के लिए अभियान आरम्भ करने पर चर्चा की । इसी उपलक्ष मे कलेक्टर साहिबा से कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के बेनर का विमोचन किया जिसके लिए ओझा ने कलेक्टर साहिबा का धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया और आहोर कैमिस्ट एसोसिएशन की सहभागिता का विश्वास दिलाया । ओझा ने नम्रता जी को जालोर कलेक्टर का कार्यभार संभालने पर स्वागत किया। गौरतलब है कि ओझा ने पूर्व मे भी आहोर मे कोरोनाकाल के लॉकडाऊन मे कस्बे मे सार्वजनिक स्थलो पर सेनिटाईजेशन किया तथा प्रशासन का पूर्ण सहयोग कर अतुल्य योगदान दिया है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook