आगोलाई क्षेत्र में मिले 7 पॉजिटिव





तेजी से पांव पसार रहा कोरोना

बालेसर /जोधपुर

आगोलाई क्षेत्र में मिले 7 
 पॉजिटिव

बालेसर उपखंड क्षेत्र के आगोलाई क्षेत्र में तेजी से फैल रहा कोरोना गुरुवार दोपहर तक की कोरोना रिपोर्ट के अनुसार आगोलाई क्षेत्र में मिल चुके है 7 कोरोना पॉजिटिव  स्वास्थ्य विभाग द्वारा  दोपहर को जारी रिपोर्ट में  तीन महिलाओं सहित साथ जने मिले कोरोना संक्रमित ।
संक्रमितों में  तीन गाजणावास से दो सुराणी तथा आगोलाई व तोलेसर पुरोहितान में  एक-एक संक्रमित मिले वहीं गाजनावास उपसरपंच दिलु कंवर ईन्दा ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की सलाह दी
और नया पुराने

Column Right

Facebook