2 हजार 810 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका कोविड-19 टीकाकरण अभियान
जालोर चिकित्सा विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को जिले में 2810 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को 3 बजे तक 2 हजार 810 लोगों को कोविड 19 टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि आहोर ब्लॉक में 238, भीनमाल में 310, चितलवाना में 148, जालोर ब्लॉक में 67, जसवंतपुरा में 65, रानीवाड़ा ब्लॉक में 32, सांचौर में 334, सायला ब्लॉक में 65 एवं एमसीएच जालोर में 24 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की प्रथम डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि 1283 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। वहीं 1527 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई।
Tags
jalore