एक आईना भारत
*पलासरा पंचायत को बीमा ग्राम घोषित किया गया।*
भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा ग्राम पंचायत को बीमा ग्राम घोषित होने पर ग्राम पंचायत में वाटर कूलर एवं पार्क बेंच/(कुर्सियां) एवं स्ट्रीट लाइट लगवाई गई ।
जिसमे पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों में कुर्सियां रखवाई गई तथा वाटरकूलर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुटोली में सप्रेम भेंट किया गया।
एलआईसी से राकेश जी मीना(प्रशासनिक अधिकारी) व राजकुमार जी भाभड़ा विकास अधिकारी व प्रमोद शर्मा पलासरा अभिकर्ता का ग्राम पंचायत पलसरा की सरपंच श्रीमती रेशम महेंद्र नारनोलिया ने पंचायत की ओर से अभिकर्ता प्रमोद शर्मा व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया
वहाँ पर मौजूद महेंद्र नारनोलिया,बनवारी चौहान,लोकेश कुमावत,आकाश कुमावत,श्रीराम ,विजेंद्र पलासरा आदि मौजूद रहे।
Tags
palasra
