राजस्थान: जालोर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 45 हजार की रिश्वत के साथ ASI गिरफ्तार, SHO फरार





राजस्थान: जालोर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 45 हजार की रिश्वत के साथ ASI गिरफ्तार, SHO फरार

  जालोर के सायला में एसीबी (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. पाली और जोधपुर (Jodhpur) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये सायला थाने के एसएसआई बाबुलाल को 45 हजार की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस मामले में सायल के एसएचओ (SHO) के संलिप्त होने की आशंका बताई जा रही है. पाली और जोधपुर में ACB की टीम ने SHO के घर में तलाशी अभियान चला रही है. बताया जा रहा है ACB के गिरफ्त में आया ASI बाबुलाल दलाली कर रहा था. वह रिश्वत की रकम को एसएचओ के पास पहुंचाने वाला था। 
जानकारी के अनुसार जालोर जिले के सायला पुलिस थाने में तैनात ASI बाबूलाल पुरोहित को पाली और जोधपुर एसीबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये 45 हजार की रिश्वत समेत गिरफ्तार किया है. कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद जिलें के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम सायला SHO सवाई सिंह को पकड़ने पहुची थी, लेकिन एसीबी टीम की भनक लगते ही एसएचओ समेत पूरा स्टाप थाना छोड़कर मौके से फरार हो गया. लेकिन एक एसएसआई पकड़ में आया, जिके पास 45 हजार की रिश्वत भी मिली है। बताया जा रहा है कि ये रिश्वत की रकम सायला SHO ने मांगी थी, जिसमें थाने में तैनात ASI बाबूलाल बीच में दलाल की भूमिका निभा रहा था. पूरे प्रकरण को ACB टीम ने गंभीरता से लेते हुए सायला थाना अधिकारी के घर पहुंचकर दस्तावेजों की भी जांच कर रही है. वहीं SHO को पकड़ने के लिए दो अलग अलग टीमें भी क्षेत्र में रवाना की गई हैं. ये पूरी कार्रवाई जोधपुर DIG विष्णु कांत के निर्देशन में हुई है।एसीबी की टीम ने बताया कि परिवादी सायला क्षेत्र के खारी निवासी हनुमान राम जाट के अनुसार परिवादी के विरुद्ध पुलिस थाना सायला में दर्ज प्रकरण संख्या 341, 323, 327, 504/143 भारतीय दंड संहिता में मदद कर एफआईआर लगाने तथा प्रकरण में संख्या 147, 148, 365, 435, 308, 149 भारतीय दंड संहिता में मदद करने की एवज में सायला थाने में तैनात ASI बाबूलाल की ओर से परिवादी से 50, हज़ार रुपया की रिश्वत मांगी गई थी।
और नया पुराने