जिले में 86 नए कोरोना पॉजीटिव आए





जिले में 86 नए कोरोना पॉजीटिव आए

 जालौर  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि रविवार को जिले में 86 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिले में 13 जालोर शहर, 21 भीनमाल, 2 बागोड़ा, 3 बागरा, 1 बाकरा, 1 भादू भीनमाल, 1 चंदराई, 1 चांदना, 1 चोराउ, 2 डेडवा, 1 देबावास, 1 दूठवा, 4 थलवाड़, 3 सांचौर, 1 जाखल, 1 जवाई बांध, 1 करड़ा, 1 करड़ा रोड, 1 कावतरा, 1 खेतलावास, 1 लुनियासर, 1 नरता, 1 निम्बला, 2 निंबावास, 2 पथमेड़ा सांचौर, 1 पुनासा, 1 रानोदर, 1 राजीकावास, 1 रानीवाड़ा, 1 रोड़ा, 6 सांथू, 1 सायला, 1 आहोर, 1 ऊन, 2 उनड़ी  एवं 2 वलदरा में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है! जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 6233 हो गई है। इनमें से 5793 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 15 हजार 891 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 8 हजार 758 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव केस 381 है।
और नया पुराने