श्री श्याम लाडला परिवार ने बेजुबान पक्षियों के लिए 501 परिंडे लगाने की शुरुआत की

श्री श्याम लाडला परिवार ने बेजुबान पक्षियों के लिए 501 परिंडे लगाने की शुरुआत की

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू श्री श्याम लाडला परिवार के अध्यक्ष विमल खण्डेलवाल ने बताया कि 501 परिंडे लगाने की शुरुआत शुक्रवार सुबह 11 बजे श्री श्याम संघ निशान परिवार चाकसू के एडवोकेट अमित बाहेती एवं देवी सिंह गोगावत द्वारा बाबा श्याम की पूजा अर्चना करके व परिंडो की पूजा कर अपने हाथों से बेजुबानो पक्षियों के लिये परिंडे लगाने की शुरुआत की श्री श्याम लाडला परिवार कोटखावदा के सभी प्रेमियो के सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में रामस्वरूप सैन, नमोनारायण मीना, दीपक जांगिड, भजन गायक कुमार रवि, रामखिलाड़ी सेनी, आजाद सैन, संजय खान, अहसान खान, रामरतन गुर्जर, सलाउदिन खान, विष्णु सोनी ने मिलकर परिंडे लगवाये।
और नया पुराने

Column Right

Facebook