विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, 6 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र में तहसील कोटखावदा के गांव रलावता में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगा लाकर आत्महत्या कर ली। पिहरपक्ष की ओर से कोटखावदा थाने में 6लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
कोटखावदा थानाधिकारी किसोर सिंह ने बताया कि मृतका के पति छोटूलाल ने गुरुवार शाम को फोन कर सुचना दी थी कि मेरी पत्नी ममता मीणा उम्र 26 साल कमरे में अपने आपको बंद कर लिया व खोल नहीं रहीं है। जिस पर पुलिस रलावता पहुंचकर बन्द कमरे की खिड़की से देखा तो छत की एंगल से कपड़े का फंदा गले में लगाकर झूल रही थी। पुलिस ने शव को उतार कर अपने कब्जें में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल ले गए। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई जीतपाल ने के पति सहित 6 लोगों के खिलाफ थाने में हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी।
Tags
chaksu