चौरडिय़ा मे 97 टीके लगाये





एक आईना भारत

चौरडिय़ा मे 97 टीके लगाये

जोधपुर ग्रामीण विक्रमसिंह नाथड़ाऊ। सेतरावा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मांगीलाल सोनी के निर्देशन में  शुक्रवार को ग्राम पंचायत चौरडिय़ा  में 45 वर्ष से अधिक आयु के 97 व्यक्तियों का टीकाकरण कोरोना वैक्सीन लगाई गई कम्प्यूटर आपरेटर रतनसिंह राठौड़ ने सभी के आनलाइन किये और एएनएम पुष्पा देवी और अभयसिंह ने टीके लगाये इस टीम मे डां अभिषेक शर्मा चौरडिय़ा संरपच प्रभु सिंह और बीएलओ शंकराराम का सहयोग रहा
और नया पुराने