चौहान बने अध्यक्ष






एक आईना भारत

पाली सिटी,

चौहान बने अध्यक्ष

अप्रेल पाली सिटी श्री रावणा राजपूत उप शाखा ईकाई सोसायटी नगर  नगर स्थित समाज भवन में आयोजित की गई।
पूर्व अध्यक्ष एव सरक्षक ढगल सिह चौहान राजेंद्र सिह जी परिहार व भीम सिह जी ने बताया कि बैठक में वर्ष 2020-21 का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत करने के साथ ही ईकाई की चुनाव कर  कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें मदन सिह जी चौहान अध्यक्ष को पूर्वअध्यक्ष उगम सिह चौहान नै माला पहनाकर स्वागत किया अर्जुन सिह  दहिया  को उपाध्यक्ष एवं महावीर सिह परिहार  कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। सचिव देवी सिह जी को मनोनीत किया बैठक में एडवोकेट विक्रम सिह भैसाणा ने  समाज मे शिक्षा को बढावा पर  जोर देने की बात कही। इस मोके  निर्मल सिह उदय सिह किशोर सिह चौहान आदि समाजबंधु
 मौजूद रहे।
और नया पुराने