चाकसू स्थित शीतला माता का लक्की मेला हुआ स्थगित
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू कस्बे में स्थित शीतला माता का लक्की मेला जो आगामी 2 अप्रैल को भरने जा रहा था लेकिन मेला स्थगित हुआ। उप जिला कलेक्टर चाकसू ने किया आदेश कोरोना महामारी नियंत्रण के तहत कलेक्टर ने जारी किए निर्देश, धारा 144 की पालना में शीतला माता का मेला हुआ स्थगित। प्रशासन ने कहा है कि घर पर ही पूजा-अर्चना कर उत्सव मनाने की अपील, शीतला माता मंदिर समिति अध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापत, भगवान सहाय प्रजापत ने बताया कि इस वर्ष कोरोना के चलते प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण यह पहला अवसर है तो शीतला माता का लक्की मेला नहीं भरेगा।
Tags
chaksu