नेशनल पदक विजेता दिव्यांग पिंटू गहलोत का सूरसागर रामद्वारा में हुआ स्वागत





केरु/जोधपुर 


चोखा निवासी पिंटू गहलोत जिनके दोनों हाथ अलग-अलग हादसों में कट गये उसके बाद भी हिम्मत नहीं हारते  हुए पिंटू गहलोत ने तैराकी में कई बार गोल्ड मेडल जीते‌
 2 साल पहले करंट हादसे में दूसरा हाथ गंवाने के बाद बेड रेस्ट पर व उपचार लेने के बाद वापस 1 महीने पहले स्विमिंग की प्रैक्टिस की और बेंगलुरु में नेशनल पैरा चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर राजस्थान व  जोधपुर का नाम रोशन किया

जोधपुर पहुंचने पर पिंटू गहलोत का जुलूस निकालकर भव्य स्वागत हुआ इसी क्रम में सूरसागर रामद्वारा की तरफ से माला व शॉल ओढ़ाकर सूरसागर रामद्वारा के महंत श्री रामप्रसाद जी महाराज द्वारा भव्य स्वागत किया गया 
इस दौरान संत नरसिंह दास , संत अमृराम, संत मदन दास,  संत रमता राम,  कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत,धनाराम गहलोत  उपस्थित थे
और नया पुराने