जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर सोमवार को
जालोर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 5 अप्रेल, सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया जायेगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित, गुणात्मक एवं सकारात्मक निराकरण के लिए व्यापक कार्यक्रम एकीकृत परिवाद निवारण प्रणाली ''सम्पर्क समाधान'' के तहत 5 अप्रेल, सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्रातः 11 बजे से जिला समाधान शिविर, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक, जिला लोक शिकायत, जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक आयोजित की जायेगी।
Tags
jalore