प्रजापति समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान 4 अप्रैल को गंगापुर सिटी मे
जयपुर(निस):-राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ राजस्थान प्रदेश के द्वारा आज कोर कमेटी की मिटिंग आयोजित हुई जिसमें राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 4 अप्रैल, 21 वार रविवार को अर्जुन पैलेस मैरिज गार्डन, सालोदा मोड़ के पास, सालोदा रोड़, गंगापुर सिटी , जिला सवाई माधोपुर में आयोजित किया जा रहा है । उक्त मिटिंग में प्रदेश अध्यक्ष बत्ती लाल फुलवाड़ा, प्रदेश संयोजक रामप्रसाद बाड़ा सांवटा, प्रदेश मुख्य महासचिव अमर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवचरण प्रजापति, प्रदेश सचिव पूरण ठेकेदार ढण्ड, प्रदेश संगठन मंत्री मनीराम , प्रदेश उप कोषाध्यक्ष प्रकाश शहर, सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष मानसिंह प्रजापति, सवाई माधोपुर का युवा जिला अध्यक्ष राकेश प्रजापति, जिला मिडिया प्रभारी पुरूषोत्तम प्रजापति, जिला युवा उपाध्यक्ष विजयन्दर प्रजापति, जिला संयोजक गोपाल टोक्सी, दीपक पार्षद, चिरंजी नोगांव, करौली जिला अध्यक्ष हेमराज गादोली आदि सहित अन्य प्रजापति समाज बन्धु उपस्थित हुए।
राजस्थान प्रभारी सुरेश प्रजापति ने बताया कि प्रजापति /कुम्हार समाज में प्रतिभा सम्मान समारोह राज्य स्तरीय होगा जिसमें 10 व 12 वीं 70 प्रतिशत, बी.ए., बीएसएसी, बीकॉम, एम.ए., एमएससी, एमकॉम, केन्द्र व राज्य सरकार में नई नियुक्ति, आईटीआई, जेईई मैन्स, नीट, खेलकूद प्रतिभा, संगीत प्रतिभा, पंचायत राज में संरपंच व पार्षद गण, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद में वार्ड पार्षद व चेयरमैन सहित सभी का समान किया जाएगा युवा अध्यक्ष राकेश प्रजापति ने कहा कि उक्त प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 2 अप्रैल, 2021 रखी गई है अत: शीघ्र ही अपने आस-पास प्रतिभाओं को नजदीक महासंघ के पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। प्रदेश अध्यक्ष बत्तीलाल फुलवाड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ राजस्थान प्रदेश के द्वारा राजस्थान के समस्त छोटे-बड़े संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया ।
Tags
Jaipur