पुलिस_थाना_कोतवाली_जालोर में दर्ज हिट एण्ड रन प्रकरण में एक मुलजिम को गिरफ्तार किया गया
जालौर श्यामसिंह पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशानुसार अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं हिम्मतसिंह वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 29.03.2021 को कस्बा जालोर में जीप को तेज गति व लापरवाही से चलाकर हीट एण्ड रन कैस मामले में मोटर साईकिल को टक्कर मारना जिससे दिनेश कुमार की मृत्यु हो जाने से मुकदमा नम्बर 138 दिनांक 30. 03.2021 धारा 304 भादस में मुलजिम रवि पुत्र धनराज पालीवाल निवासी जालोर को दिनांक 30.03 .2021 को गिरफ्तार किया जाकर उक्त प्रकरण में अनुसंधान जारी है। जालौर शहर में धुलंडी के दिन गौरव पार्थ रोड़ पर एक व्यक्ति के द्वारा शराब के नशे में एक व्यक्ति को मोटर साइकिल की टक्कर मारने से उसकी मौत हो गयी थी! जिसके बाद वहाँ से मौके से आरोपी फरार हो गया था जो आखिर करा पकड़ गया है! वही एएसआई अनुकृति उज्जैन पर भी कहीं प्रकार से आरोप लगाने के बाद एसपी ने अस्पताल में मौके पर जाकर मामले को शांत किया ! उसके बाद यहां से अस्पताल से उनके परिजन ने शव से को उठाया गया था
Tags
jalore