एक आईना भारत
पाली सिटी,
बाजार रात्रि 10 बजे के स्थान पर एक घंटे पूर्व 9 बजे ही बंद होंगे।
मार्च।पाली सिटी कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण अब जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में बाजार रात्रि 10 बजे के स्थान पर एक घंटे पूर्व 9 बजे ही बंद होंगे। राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर अंश दीप ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ नए दिशा निर्देशों की धरातल पर क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोविड प्रोटोकॉल की पालना में हुई लापरवाही के कारण कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। इसे देखते हुए कोविड गाइडलाइन की पालना न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, नाइट कफ्र्यू का समय बढ़ाने सहित अन्य पाबंदियां पुनरू लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिलेवासियों की जीवन रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।
Tags
pali