बिजली लाईन के तार चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने किया खुलासा

बिजली लाईन के तार चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने किया खुलासा

 200 मीटर तार सहित 01 आरोपी गिरफ्तर व 2 बाल अपचारी निरूद्व

एक आईना भारत

चाकसू ब्यूरो रिपोर्ट

चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में हरेन्द्र महावर आई.पी.एस पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि पुलिस थाना शिवदासपुरा पर 27 तारीख को परिवादी नितिन गर्वा कनिष्ठ अभियन्ता डिस्काम बीलवा जयपुर ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि अज्ञात चोरों ने रात्री के समय बीलवा से विधुत लाईन के तार काटकर चोरी कर ले गये। वही पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की, जयपुर दक्षिण के चाकसू क्षेत्र मे बढती सम्पती सबंधी अपराधो की रोकथाम व चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने व चोरो को  गिरफ्तार करने के लिए डीसीपी जयपुर दक्षिण द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू जयपुर दक्षिण को एक टीम का गठन कर प्रभावी कार्यवाही करने के उचित निर्देश दिए गए। वहीं उक्त निर्देशो की पालना में अवनिश कुमार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन मे सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू जयपुर दक्षिण दीपक गर्ग आर.पी.एस के सुपरवीजन मे थानाधिकारी शिवदासपुरा भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया। टीम द्वारा अपनी मेहनत  व आम सूचना व रात्री के समय किए गये अथक प्रयास से बीलवा व आस के क्षेत्र मे विधुत लाईनो से तार चोरी करने वाली गैंग पर निगरानी की गई तथा निगरानी के दौरान ही 28 तारीख की रात्री को उक्त गैंग को दूबारा तार चोरी की घटना की रात करने पहले ही धर दबोचा गया था। तार चोरी करने वाली गैंग मे एक आरोपी लेखराज पुत्र नेहरूलाल जाति बैरवा निवासी बब्लूपुरा चाकसू गिरफ्तार करते हुए दो बाल अपचारीयो को निरूद्व किया गया। पुलिस गठीत टीम में  विजय सिंह स.उ.नि. थाना शिवदासपुरा जयपुर दक्षिण, हुकम सिंह कानि, बन्नालाल कानि, कमलेश चावला सहित कई और भी थाना शिवदासपुरा  पुलिसकर्मी कार्रवाई के समय मौके पर मौजूद थे।

  तरीका वारदात : प्रकरण का एक मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है जो विधुत विभाग मे ठेके पर काम करता है जिसके द्वारा अपनी गैंग को दिन के समय बन्द विधुत लाईन को दिखाता तथा रात्री के समय मौका पाकर तार काटकर ले जाते था
और नया पुराने