जेएनवीयू जोधपुर पूर्व महासचिव को मिला गोल्ड मेडल





जेएनवीयू जोधपुर पूर्व महासचिव को मिला गोल्ड मेडल

छात्रसंघ के पूर्व महासचिव बबलू सोलंकी सैनी को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा स्वर्ण पदक


जोधपुर
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय विधि संकाय में अध्ययनरत और विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व महासचिव बबलू सोलंकी सैनी को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा स्वर्ण पदक वितरण समारोह में कॉमर्स फैकल्टी के स्नातकोत्तर कोर्स एम कॉम डिपार्टमेंट ऑफ  बिजनेस फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स में 81% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक से नवाजा गया ।
ज्ञात रहे 26 मार्च को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड पर आयोजित हुआ था जिसमें महामहिम राज्यपाल द्वारा ऑनलाइन मोड पर गोल्ड मेडल दिए गए थे, उस कार्यक्रम में गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी सम्मिलित नहीं थे | अतः उनको शनिवार को अलग से स्वर्ण पदक वितरण समारोह रखकर गोल्ड मेडल प्रदान किए गए ।
सोलंकी 2016 में विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के सचिव और 2018 में विश्वविद्यालय के छात्रसंघ महासचिव और अकादमिक परिषद सदस्य रह चुके हैं ।
गोल्ड मेडलिस्ट छात्र सोलंकी ने गोल्ड मेडल का श्रेय अपनी कठिन मेहनत, माता पिता गुरुजनों और संस्कारों को दिया है ।
सोलंकी को गोल्ड मेडल मिलने पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
 इस मौके पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों छात्रसंघ पदाधिकारियों छात्र नेताओं शिक्षकों कर्मचारीगणों सोलंकी को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देकर खुशी जाहिर की ।



Sent from my iPhone
और नया पुराने

Column Right

Facebook