महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई
एक आईना भारत
आहोर
आहोर में जोधपुर तिराहा पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर सर्किल पर राजस्थानी मोट्यार परिषद के बैनरतले महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माला पहनाकर पुच्छप अर्पित करते हुए श्रदांजलि दी।
कार्यक्रम में अचलाराम चौहान ने बतया की देश की सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना में ज्योतिबा फुले का महत्वपूर्ण योगदान है. जाति प्रथा और छुआछूत के खिलाफ फुले ने महान काम किया था.
प्रदेश सचिव कानाराम सिंघल ने बताया कि तमाम उत्पीड़न, अत्याचार सहन करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले ने सामाजिक क्रांति की लो को बुझने नहीं दिया। उसी मिशन को उनके बाद डॉ. भीमराव आंबेडकर ने आगे बढ़ाया। हमें इन महापुरुषों की जयंती पर उनका स्मरण करके उनके बताए आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना चाहिए यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस दौरान भंवरलाल मेघवाल पूर्व प्रधान,नरसाराम चौहान,शंकरलाल बाला, मोहनलाल चरली, सौरभ गहलोत,श्रवण वैष्णव,भानु प्रकाश सिंघल,समेत कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Tags
ahore