*जोलियाली गांव में नशा जैसी कुरीतियों पर रोकथाम ।*




एक आईना भारत/बम्बोर

*जोलियाली गांव  में नशा जैसी कुरीतियों पर रोकथाम ।*


जोधपुर जिले के जोलियाली  गांव मे विश्नोई समाज ने  अफीम, तिवले, मृत्युभोज,  बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर रोकथाम लगाने के लिए अहम फैसला लिया है।  जोलियाली गांव के ही समाज सेवी दिनेश बेनीवाल बी आर ने बताया कि रविवार अमावस्या के दिन विश्नोई समाज के लोगों ने कलाबे नाडे पर  जोलियाली गांव तलिया,  आतुणी ढाणी , धतरवालो की ढाणी, बाङियाली ढाणी, गोदारो की ढाणी,  पंवारो की ढाणी,  पदमसर,  हेमनगर , डारो की ढाणी,  मिठाणियो की ढाणी,  कांवो की ढाणी,  भादुओ की ढाणी,  तांडियो की ढाणी के सभी विश्नोई समाज के घरो में सभा, विवाह,  डोरा, मृत्यु के अवसर पर, जागरण आदि में अफीम पर पूर्ण रूप से पाबंदी होगी । तीसरे दिन होम दाङी खूँटी साथ में होगी,, तिवले केवल बहन बेटी तक ही सीमित रहेगी ।  तापङिया  मुखाण पर भी पाबंदी लगायी गयी ।  इसके अलावा भी अनेक सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगायी । पालना नही करने वाले पर  कमेटी के कहे अनुसार  दंड  दिया जायेगा।



Sent from vivo smartphone
और नया पुराने

Column Right

Facebook