स्वयंसेवकों व ग्रामीणों ने मिलकर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए

स्वयंसेवकों व ग्रामीणों ने मिलकर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा कस्बे में शनिवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर बेजुबान पक्षियों के लिए अभियान चलाते हुए सरपंच मक्खन लाल बडगुजर के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल कोटखावदा द्वारा गर्मियों का मौसम आने के कारण पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए परिंडे लगाए। इस मौके पर उपसरपंच दयाशंकर, नेहरू युवा केंद्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक निशु कुमारी जांगिड़ ब्लॉक चाकसू, नंद गोपाल, मंडल सचिव सुनील प्रजापत, शुभम सैन सहित अन्य कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर मंडल सचिव ने अनुरोध किया है कि सभी लोग अपने अपने घरों की छतों या पेड़ों पर बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था अवश्य करें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook