युवाओ ने ज्योतिबा फुले जयंती मनाई
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.)- चाकसू कस्बे में फागी मोड पर रविवार को ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर साज सज्जा एवं माल्यार्पण कर महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनाई गई। जिसमे युवाओ द्वारा महात्मा जी के आदर्शो पर चलकर देश और समाज के प्रति अपना योगदान देने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर चाकसू क्षैत्र के युवा लोग मौजूद रहे।
Tags
chaksu