नाली में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू थाना इलाके के निमोडिया गांव में सोमवार को दो पड़ोसियों के बीच घर के बाहर नाली की सफाई व पानी निकासी को लेकर झगड़ा हो गया था। वहीं एक पक्ष ने द्वितीय पक्ष पड़ोसी के खिलाफ चाकसू थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले पिता व पुत्र ने उन पर फावड़ा मारकर जानलेवा हमला किया था। वहीं जिससे प्रथम पीड़ित पक्ष की एक महिला के सिर पर चोट आई है वहीं उसका पति भी लवलुहान हो गया। और वही, गर्भवती पुत्र वधू के साथ भी पड़ोसी आरोपी लोगों ने बाल नॉचकर घसिटा गया। वहीं जिसको लेकर पीड़ित के पुत्र द्वारा द्वितीय पक्ष पड़ोसी पिता-पुत्र के खिलाफ चाकसू थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है वहीं घायलों का इलाज चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में करवाया गया।वही मामले को लेकर चाकसू थानाधिकारी बलबीर सिंह कस्वा ने जांच भी शुरू कर दी गई है वहीं स्थानीय सरपंच पलक जैन ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइश की और जैन द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही ग्राम पंचायत की तरफ से नालियों का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे आगे के समय में किसी प्रकार का कोई विवाद व झगड़ा नहीं होगा
Tags
chaksu