कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए आमजन को सतर्क रहना ज़रूरी - निम्बाड़ा

कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए आमजन को सतर्क रहना ज़रूरी - निम्बाड़ा               

एक आईना भारत 

खरोकडा / केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पुर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा ने जिले में कोराना के हालात के बारे में उच्च अधिकारियों से चर्चा कर बताया की जिस तेजी से जिले में कोरोना रोगियों की संख्या तथा मृत्यु दर बढ़ रही है, यदि समय रहते सख्ती और सतर्कता नहीं बरती गई तो हालात और भी अधिक गंभीर हो सकते हैं। ऐसे में आमजन को चाहिए कि वे सरकार व जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर जारी किए गए कोविड प्रोटोकाॅल तथा अन्य दिशा-निर्देशों की पूरी तरह से पालना करें।
निम्बाड़ा ने कहा कि मास्क ही सबसे बड़ा बचाव है। इसलिए बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलें। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों से पंजीयन कराने की अपील की तथा उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों को तीन माह तक इंतजार करना पड़ेगा। इसलिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि 5 लाख रूपये तक के कैशलेस इलाज की बीमा सुविधा का लाभ मिल सके। शिशुपाल ने कहा कि कोविड व्यवहार को सख्ती से लागू करना जरूरी है। गांवों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ा है। हमें कोरोना संक्रमित होने पर क्या करें, इसकी बजाय कोरोना न हो, इस दिशा में प्रयास करने चाहिए। हैल्थ प्रोटोकाॅल की समुचित पालना से ही इस बीमारी को रोका जा सकता है। यदि लोग ऐसा नहीं करते हैं तो सरकार को सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ता है। निम्बाड़ा ने नरेगा पर भी श्रमिकों को कोरोना गाईड की पालना शक्ति से करने की हिदायत दी, वहीं दूसरी लहर ने युवा वर्ग को भी अछूता नहीं छोड़ा है। संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर देना भी जरूरी है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook