मूक - बधिर भाई का अपहरण कर जान से मारने का प्रयास करने वाला भाई गिरफ्तार

 मूक - बधिर भाई का अपहरण कर जान से मारने का प्रयास करने वाला भाई गिरफ्तार

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण हरेन्द्र कुमार महावर आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 07 अप्रैल को दोपहर 12 बजे चाकसू थाना इलाके में एक व्यक्ति के गम्भीर रुप से लहूलुहान अवस्था में लसाडिया गांव के जंगल में पड़े होने की सूचना पर थाना चाकसू पुलिस ने ट्रोमा सेन्टर जयपुर में भर्ती करवाया गया। परिजनों की तलाश में सोशल मीडिया पर घायल व्यक्ति की तस्वीर जारी करवाकर शिनाख्तगी के प्रयास किया गया। घायल व्यक्ति को घटना के 2-3 दिन बाद होश जाने पर भी उसके मूक - बधिर होने के कारण वह अपने साथ घटित वारदात की जानकारी नहीं दे पाया। सोशल मीडिया व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से 10 अप्रैल को मुकबधिर मजरुब की पहचान सुरज्ञान पुत्र मूलचन्द मीणा निवासी नालावास थाना लालसोट जिला दौसा के रुप में हुई। तथा उसकी पत्नि मंजू देवी के द्वारा अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उसके पति का अपहरण कर उस पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।अर्जुनराम आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू जयपुर दक्षिण के निकट सुपरविजन मे बलवीर सिहं कस्वां के नेतृत्व बहादुर सिहं कानि, लेखराज कानि,धनराज कानि, की अलग- अलग पुलिस टीमो का गठन कर प्रकरण में फरार अभियुक्ततो की तलाश शुरू की, तलाश संदिग्ध व प्रकरण के पीडित मूक - बधिर सुरज्ञान मीणा के पारिवारिक सदस्यों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई, जिसमें उसके सबसे छोटे भाई शंकर मीणा की गतिविधियों संदिग्ध पाये जाने पर उस पर नजर रखते हुए शख्स शंकर मीणा को नालावास गांव से गिरफ्तार कर मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता पूर्वक पुछताछ की गई, तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। तफ्तीश से सामने आया कि मुल्जिम शंकर मीणा अभी कुंवारा होने के कारण अपने बड़े भाई सुरज्ञान की पत्नी मंजू देवी पर बुरी नजर थी। तथा अपने भाई सुरज्ञान मीणा को मारकर उसकी पत्नी मंजू देवी से विवाह करना चाहता था। मुलजिम ने बताया कि भाई की मृत्यू के उपरान्त सामाजिक तौर पर ही उसकी भाभी के साथ शादी करके सारी सम्पत्ति लेने के कारण चाकसू स्थित फागी रोड पर लसाडिया गांव के सुनसान जंगल में ले जाकर उसे बीडी पिलाने के बहाने अचानक पत्थरों से हमला कर भाई को लहू - लुहान हालत में छोडकर भागने में सफल रहा। इस प्रकार थाना चाकसू पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात मुल्जिम शंकर मीणा पुत्र मूलचन्द 26 वर्षीय को गिरफ्तार कर उसका न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook