रविवार को भी वीकेंड कर्फ्यु का दिखा असर




रविवार को भी वीकेंड कर्फ्यु  का दिखा असर 

एक आईना भारत
आहोर


राजस्थानी मोट्यार परिषद प्रदेश सचिव कानाराम सिंघल की और से तपिति  गर्मी में राजस्थान सरकार के आदेशानुसार वीकेंड कर्फ्यू में खालसा बस स्टेंड, अपने कर्तव्य को निर्वहन करते हुए पुलिस प्रशासन आहोर के कार्मिकों को चाय पानी और जूस की व्यवस्था करवाते हुए आपके साथ राजस्थानी मोट्यार परिषद कार्यकर्त्ता जरूरत पर तैयार रहेगा।
वही दूर दराज से आये लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों एवं विवाह समारोह में अनुमति बाबत जानकारी बताते हुए मदद की।साथ ही कार्यक्रमों में मास्क अनिवार्य एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन जारी आदेशों की पालना करने की अपील की।
और नया पुराने