वीकेंड लॉकडाउन को लेकर दूसरे दिन भी बाजार में छाया रहा सन्नाटा





एक आईना भारत
नागौर 

वीकेंड लॉकडाउन को लेकर दूसरे दिन भी बाजार में छाया रहा सन्नाटा


नावां सिटी - कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया जो दूसरे दिन भी जारी रहा । इसके तहत नावां शहर में रविवार को भी इसका असर दिखाई दिया बाजार में सारा दिन सन्नाटा सा छाया रहा। इसका असर दुकानों और वाहनों पर ही दिखाई दिया। मगर आम लोगों की लापरवाही अभी भी जारी है । सुबह सुबह किराणा व परचुन की दुकानें दस बजे तक खुली रही जहां लोगों की भीड़ दिखाई दी। लोग बेवजह बाहर घूम रहे थे।  10:00 बजे बाद पुलिस के सख्त होने पर लोग छुपते हुए नजर आए । पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी रोडवेज बसें , टेम्पो व निजी बसें चल रही हैं पर इनमें बहुत कम यात्री सफर करते दिखे । जो थे , वे भी दूर - दूर बैठे नजर आएं
और नया पुराने