विधुत लाइन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जली खेत की बाड़ अनहोनी टली






विधुत लाइन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जली खेत की बाड़ अनहोनी टली
एक आईना भारत।आहोर

आहोर तहसील के उम्मेदपुर ग्रामपंचायत   के  मालपुरा गांव के एक खेत की बाड़ में रविवार दोपहर को  अचानक आग लग गई।  जानकारी के अनुसार मालपुरा  गांव  निवासी रतनसिह बालोत के वेरे के माठ पर लगा विधुत ट्रांसफॉर्मर पर  हवा के कारण बबुल की डाली टच होने से  लाइन  से सिगारी  निकलने से खेत की माठ की बाड़ जल कर राख हो गई आग की सुचना मिलने पर  उम्मेदपुर चौकी के कांस्टेबल गोगराज मौके पर पंहुचे   किसानों  ने बताया की विधुत लाइन फाल्ट होने से आग की सिगारी गिरने से  कांटों की बाड़ में दोपहर अचानक आग लग गई। हवा चलने से आग की लपटे देखते ही देखते तेजी से फैल गई। आग की सुचना पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पंहुच कर टैंकरो से पानी लाकर  आग पर पानी डाल कर आग को बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग कम होने के बजाय तेजी से बढ़ गई।पुलिस ने आग की सूचना  अग्नि शमन केंद्र जालोर को दी । जिस पर दमकल वाहन जालोर से मौके पर पहुंच गया।  कर्मचारियों ने दमकल वाहन से आग पर पानी बरसाना प्रारंभ किया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन उस समय तक कांटों की बाड़  भी जल गई थी।हवा का रुख सही चल रहा था नही तो पास ही  खेत में  खड़ी सुखी  गेहुं की फसल तबाह हो जाती।
और नया पुराने