कोरोना को लेकर सी एल जी मीटिंग आयोजित






कोरोना को लेकर सी एल जी मीटिंग आयोजित

फुलेरा/

फुलेरा(निस):- कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर कस्बे के पुलिस थाना परिसर में सीएलजी की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें थानाधिकारी रणजीत सिंह ने कोरोना की नई गाइडलाइन के बारे में सभी को अवगत कराया व कस्बे के बाजारो में दुकानों आदि क्षेत्रों में मास्क का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने व दो गज की दूरी का बनाए रखने की बात बताइ साथ ही शाम आठ बजे बाद कोरोना कर्फ्यू का समय निर्धारित किया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook