रक्तदान शिविर आयोजित हुआ
फुलेरा
फुलेरा(निस):- कस्बे के सामुदायिक भवन परिसर में ऑल इंडिया एसीसी/ एसटी रेलवे एम्पलाॅईज एसोसिएशन शाखा फुलेरा के तत्वावधान में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्याधर सिंह चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल बैरवा, मंडल अध्यक्ष रामसिंह, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार मीणा, जेसी बैंक के अध्यक्ष घीसालाल नारेडिया, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, पालिकाउपाध्यक्ष योगेश कुमार सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश वर्मा रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। वहीं रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ-चढ कर भाग लिया। साथ ही शिविर के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन की पालना की गई। एसोसिएशन के प्रेम चन्द वर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में गोकुल ब्लड बैंक की टीम के द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। वहीं शिविर में कुल 256 रक्तदाताओं ने अपना रजिट्रेशन करवाया जबकि 177 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
Tags
fulera