ज्योतिबा फुले व भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित
बालेसर/ जोधपुर
श्रवण केश्वर केतु हस्तशिल्प कलाकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया ज्योतिबा फुले जयंती एवं भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया इस कार्यक्रम में सैंकड़ों युवाओ ने भाग लेकर मानवता के हित मे स्वेच्छा से रक्तदान किया.....
सफल आयोजन के लिए 130 यूनिट रक्तदान हुआ
समाज सुधार ज्योतिबा फूले जयंती पर भीमराव अंबेडकर की 130 जयंती पर विशेष विशाल तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन जोधपुर एम्स में आयोजित किया गया
रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले समाजसेवी व भीमराव अंबेडकर की विचारधारा जन जन तक पहुंचाने वाले गिरधारी लखानी व मैना लखानी व सहयोगी राजकुमार चौपड़ा द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन जोधपुर एम्स के ब्लड बैंक किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम्स की पूर्व चिकित्सा अधीक्षक अरविन्द सिन्हा, प्रोफेसर तारा राम जी गौतम इतिहासकार एवं समाजसेवी ,सोहन लाल जी लखानी मेघवाल परिषद अध्यक्ष जोधपुर, बाबुलाल जी गेवा बामसेफ राजस्थान, कोजाराम जी लीलड़ होंगे व विशिष्ट अतिथि सचिन विष्णु देव सरवटे पुर्व उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग राजस्थान ,आनंदपाल भीम आर्मी आदी दौरान प्रेम जी रेडाना, डॉ विजेंद्र पाल सिंघल, ओम जी गुर्जर, धर्मेंद्र बालवा, राजकुमार जी चोपड़ा, गिरधारी लखानी, उपस्थित रहे
रक्तदान करने वाला आनंदपाल आजाद भीम आर्मी जिला अध्यक्ष जोधपुर केके सिंह गेवा एडवोकेट लेखराज सवालिया सुखबीर लखानी बेलवा प्रेम जी भाटी सेखाला खेराज जी भाटी सेखाला टीकू केशवर केतु राणाराम लखानी बेलवा राणा जी अन्य युवाओं ने किया
Tags
balesar