खराब हैडपंप को पंचायत ने करवाया दुरुस्त

खराब हैडपंप को पंचायत ने करवाया दुरुस्त

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू उपखड क्षेत्र के गांव छान्देल कला कुमारों की ढाणी में हैडपंप कई दिनों से खराब पड़ा था। जिससे लोगों को काफी समस्या व गर्मी के बढ़ते प्रभाव से पेयजल आपूर्ति में परेशानी हो रही थी। हैंडपंप सही करवाने के लिए वही रामगोपाल प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत ने सरपंच मुकेश कुमार बलाई को पेयजल परेशानी से अवगत कराया। जिससे तुरंत प्रभाव से छान्देल ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने हैंडपंप को दुरुस्त करवाया। जल्द ही हैंडपंप को दुरुस्त कराने पर ढाणी वासियों ने पंचायत को दिया धन्यवाद। ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि हमारा हर प्रयास यही रहेगा की पंचायत में किसी भी प्रकार समस्या व परेशानी का जल्द से जल्द समस्या समाधान करते हुए विकास कार्य करवाने का पूरा प्रयास करेंगे
और नया पुराने

Column Right

Facebook