चाकसू में कोरोना गाईड लाइन की जमकर उड़ाई धज्जियाँ
राज्य सरकार के आदेशों की गई अवहेलना
निजी संस्थान कस्तूरी देवी कॉलेज चाकसू का है मामला
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू कस्बे में स्थित एक निजी संस्थान पर सोमवार को ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमे रविवार से राज्य सरकार ने नई गाईड लाईन जारी करके कोरोना की दूसरी लहर के चलते सौ से अधिक लोगो को एक जगह इकट्ठे होने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ऐसे में चाकसू के एक निजी कॉलेज द्धारा सैकड़ों की संख्या में छात्रों को एकत्रित करके एक जगह बिठाया गया। जबकि दो गज की दूरी होनी चाहिए। ऐसे में छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसी का भी ख्याल नही रखा गया। ऐसे में संस्था की भारी लापरवाही सामने आई हैं सामने अगर कोरोना महामारी फैलती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। जरा सोचो चाकसू उपखण्ड सहित सभी जगह के छात्र छात्रा मौजूद थे। जबकि एक और राज्य सरकार द्धारा गाँव-गाँव जाकर कोरोना के प्रति जागरूक अभियान चला रहे है वही तीन रोज पहले कस्बे के शीलकी डूंगरी पर लगने वाला मेले को मजिस्ट्रेट ने स्थगित किया था। समूचे राजस्थान में लक्की विख्यात मेला था। वही मजिस्ट्रेट की आंखों के नीचे काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी की गई। वही इस कार्यक्रम में अधिकारी व जनप्रतिनिधि जानबूझकर भी अनजान बने हुएं हैं।
Tags
chaksu