शहीद जवान को युवाओं ने पुण्यतिथि पर नमन कर प्रेरणा ली

शहीद जवान को युवाओं ने पुण्यतिथि पर नमन कर प्रेरणा ली

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.):- चाकसू कस्बे के मंगलवार को वायुसेना के शहीद जवान स्व. गिर्राज कुमार यादव(वायु सैनिक) की द्वितीय पुण्यतिथि पर नमन किया। इस अवसर पर समाजसेवी शिवप्रताप हरसाना ने गणेशपुरी बगीची में गोवंश को चारा खिलाया। एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही परिवारजनों को भरोसा देते हुए कहा कि जल्द की शहीद के नाम पर चाकसू में शहीद स्मारक पार्क का निर्माण होगा। शहीद का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में गणेश पुरी धाम के महंत राजेंद्रपुरी महाराज, वार्ड पार्षद दिनेश शर्मा एवं अन्य युवा मौजूद रहे।
और नया पुराने