अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने दीप प्रज्जवलित कर दी नक्सली हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि
सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए - जिलाध्यक्ष
एक आईना भारत
नागौर, 6 अप्रैल। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा द्वारा गत रविवार को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 22 सैनिकों को दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। नागौर जिलाध्यक्ष रमेश बिश्नोई ने कहा कि रविवार को नक्सलियों व सीआरपीएफ जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 22 जवान शहीद हो गए थे, जिन्हें हम किसी भी परिस्थिति में भूल नहीं सकते।
जिलाध्यक्ष बिश्नोई ने बताया कि नक्सली हमले में जान गंवाने वाले सैनिक साधारण नहीं थे, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, ऐसे शहीदों के परिवारों की रक्षा करना भी हम सभी देशवासियों का परम कत्र्तव्य व दायित्व बनता है, क्योंकि इन सैनिकों के कारण ही हम लोग अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं, इसलिए मातृभुमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद भारतीय संस्कृति का गौरव व आन-बान-शान है।
कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष बिश्नोई ने बताया कि नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का बलिदान किसी भी परिस्थिति में व्यर्थ नहीं जाना चाहिए, नक्सलियों के खिलाफ सरकार को ठोस कदम उठाकर उन्हें वापस मुंहतोड़ जवाब देकर ही शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के रामूराम जांगू, राजूराम काला, महिपाल बेनिवाल, संजू जांगिड़, ज्योति कंवर, संदीप देवासी, मुकेश डीडेल, रामकुमार कड़ेला आदि उपस्थित थे।
Tags
nagour