कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह
एक आईना भारत।उम्मेदपुर

 उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्रामपंचायत थांवला में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दिनों सरकार के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव को लेकर कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है । लोग उत्साह के साथ कोरोना वैक्सीन लगाकर दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं । क्षेत्र के थांवला ग्राम पंचायत में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 90 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। सरपंच प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन से डरें नहीं, यह बिल्कुल सुरक्षित है । उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाएं व आस - पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान एएनएम सविता कुमारी सोलंकी, मेलनर्स भोप सिंह, रावतसिंह, पुष्पा मीणा, सुखी आशा सहयोगिनी, शारदा, रुकसाना बानो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सरपंच उर्मिला कँवर, हिम्मताराम गर्ग, गोपाल सिंह, रोमसिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook