कोरोना संक्रमितों को इन्दिरा रसोई से निःशुल्क भोजन





एक आईना भारत
पाली सिटी,

कोरोना संक्रमितों को इन्दिरा रसोई से निःशुल्क भोजन

अप्रैल पाली सिटी जिले के अस्पतालों, आईसोलेशन सेन्टर्स एवं कोविड केयर सेन्टर्स में उपचाराधीन कोरोना संक्रमितों को इन्दिरा रसोई से निःशुल्क भोजन मिलेगा। इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने इस सम्बन्ध में नगरीय निकायों एवं जिला कलक्टर्स को शक्तियां प्रदान की हैं, वे आवश्यकतानुसार अस्पताल, आईसोलेशन सेन्टर एवं कोविड केयर सेन्टर में इन्दिरा रसोई का एक्सटेंशन काउन्टर भी खोल सकते हैं, ताकि कोविड संक्रमितों के साथ-साथ उनके परिजनों एवं अस्पताल के कर्मचारियों को भी इन्दिरा रसोई योजना का लाभ मिल सके। 
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि यद्यपि इन्दिरा रसोई में लाभार्थी का नाम, मोबाईल नम्बर एवं फोटो लेते हुए कूपन देकर सम्मानपूर्वक बिठाकर भोजन कराया जाता है परन्तु कोरोना संक्रमितों को इस सारी प्रक्रिया से मुक्त रखा गया है। उन्हें खाना भी निःशुल्क दिया जाएगा। हालांकि कोरोना संक्रमितों के परिजन यदि इन्दिरा रसोई में भोजन करते हैं तो उन्हें निर्धारित राशि 8 रुपये प्रति पैकेट एवं थाली का भुगतान करना होगा।
उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना संक्रमितों को दिए जाने वाले भोजन पैकेट्स की मात्रा के सम्बन्ध में सम्बन्धित चिकित्साधिकारी एवं नगरीय निकाय द्वारा आकलन कर इन्दिरा रसोई संचालकों को बताना होगा कि किस स्थान पर कितने भोजन पैकेट्स की आवश्यकता है। तत्पश्चात नगरीय निकाय द्वारा अपने क्षेत्र की इन्दिरा रसोई में उक्त भोजन पैकेट्स तैयार करवाये जाएंगे। योजनान्तर्गत दानदाताओं द्वारा भी भोजन प्रायोजित कर कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके लिए दानदाताओं को सम्बन्धित इन्दिरा रसोई में सम्पर्क करना होगा। भोजन प्रायोजित करने पर दानदाताओं को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook