सोना चांदी के जेवरात वह नकद राशि चोरी के आरोपी गिरफ्तार




एक आईना भारत

सोना चांदी के जेवरात वह नकद राशि चोरी के आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर ग्रामीण  शेरगढ़। नकबजनी की वारदात में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ करने पर थाना शेरगढ़, थाना बालेसर, थाना राजीव गांधी नगर, थाना मंडली क्षेत्र में नकबजनी की कई वारदातें स्वीकार करना अभियुक्तों के कब्जा से सोइंतरा से चुराए गए गहने व रुपए बरामद जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कायल ने बताया कि पुलिस थाना शेरगढ़ द्वारा सोइंतरा गांव में दिनांक 5 अप्रैल 2021 की रात्रि में घर में घुसकर नकदी सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर मुख्य अभियुक्त 1 भोमाराम पुत्र गंगाराम जाति जाट उम्र 20 वर्ष निवासी डूडी नगर आगोलाई 2 देवीसिंह पुत्र सिरतसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 24 साल निवासी मंडली जिला बाड़मेर 3 भोपालसिंह पुत्र सोहनसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 22 साल निवासी मंडली जिला बाड़मेर को 15 अप्रेल 2021 को गिरफ्तार कर पीसी रिमांड प्राप्त किया पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त गिरफ्तार सुदा मुलजिमान से जिले सहित अन्य क्षेत्रों के मुलजिमान द्वारा की गई वारदात के संबंध गहनता से पूछताछ कर नकबजनी की वारदातों के खुलासे के निर्देश दिए जिस पर पुलिस अभिरक्षा में चल रहे मुलजीमान भोमाराम, देवीसिंह, भोपालसिंह से थाना अधिकारी देवेंद्रसिंह नि.पू. के साथ साइबर सुरजाराम द्वारा तैयार किया गया तकनीकी डेटाबेस के आधार पर मनोवैज्ञानिक रूप से विस्तृत पूछताछ की गई तो मुलजिमान ने जोधपुर ग्रामीण के थाना हल्का क्षेत्र बालेसर, जोधपुर कमिश्नरेट के थाना राजीव गांधीनगर में, जिला बाड़मेर के मंडली थाना क्षेत्र में सोने के जेवरात व नकदी के नकबजनी वारदातें करना स्वीकार किया गया अभियुक्तों द्वारा चुराए गए जेवरात को बैंक में गिरवी रखकर गोल्ड लोन प्राप्त करना अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात व नकदी के हिसाब किताब की डायरी जब्त कि गई जिसमें नकबजनी की वारदातों चोरी किए गए गहने नकद और आपस में बंटवारे अपने अपने हिस्से में आए रुपए जेवरात का हिसाब विभिन्न बैंकों की शाखा में जमा जेवरातों का हिसाब हुआ बैंक से लिया गया गोल्ड लोन विवरण आदि विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई।
और नया पुराने

Column Right

Facebook