वीकेंड लॉक डाउन में खुली दो दुकानों का जुर्माना लगाकर किया सीज




वीकेंड लॉक डाउन में खुली दो दुकानों का जुर्माना लगाकर किया सीज

बालेसर /जोधपुर 

 बालेसर उपखंड मुख्यालय सहित आसपास गांव में  वीकेंड लॉकडाउन मैं आधा शट्टर खुली दो दुकानों को पुलिस प्रशासन ने सीज किया है तथा 4000 जुर्माना राशि वसूल किया तहसीलदार गणपत सिंह एवं थानाधिकारी दीप सिंह भाटी के नेतृत्व में टीम ने बालेसर बाजार सहित अन्य गांवों का दौरा कर लॉक डाउन की पालना के निर्देश दिए इस बीच किराणा व मोबाइल  यह  दो दुकानें खुली मिलने पर दुकानदारों से जुर्माना वसूला तथा दुकान सीज की
 तहसीलदार गणपत सिंह एवं थानाधिकारी दीप सिंह भाटी ने सभी दुकानदारों एवं आमजन से लॉक डाउन की सख्ती से पालना करने  का आह्वान करते हुए स्पष्ट हिदायत दी कि यदि कोई भी लॉकडाउन नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Column Right

Facebook