राजगुरु नवयुवक मण्डल ने लावारिस गाय को पहुंचाया गौशाला





राजगुरु नवयुवक मण्डल ने लावारिस गाय को पहुंचाया गौशाला 
बालेसर /जोधपुर 

बालेसर क्षेत्र के  उटांबर में दर-दर से भटकती गौ माता को    राजगुरू नवयुवक मंडल ने गौ शाला भेजा उनका कहना है गाय की सेवा करना हमारा कर्तव्य हैं,  इन्होने 6 दिन से इधर उधर घूम रहे लावारिस बछडे़ व गाय को सुरक्षित श्री प्रभु प्रेम गौशाला जेलु गगाडी़ में पहुंचाया व श्री प्रभु प्रेम गौ शाला का आभार जताया  इस मौके गौ प्रेमी  रघुनाथसिंह, गणपत सिंह, प्रवीण सिंह, हरी सिंह, राणु सिंह, महेश सिहं मूल सिह मौजुद थे,
और नया पुराने

Column Right

Facebook