राजगुरु नवयुवक मण्डल ने लावारिस गाय को पहुंचाया गौशाला
बालेसर /जोधपुर
बालेसर क्षेत्र के उटांबर में दर-दर से भटकती गौ माता को राजगुरू नवयुवक मंडल ने गौ शाला भेजा उनका कहना है गाय की सेवा करना हमारा कर्तव्य हैं, इन्होने 6 दिन से इधर उधर घूम रहे लावारिस बछडे़ व गाय को सुरक्षित श्री प्रभु प्रेम गौशाला जेलु गगाडी़ में पहुंचाया व श्री प्रभु प्रेम गौ शाला का आभार जताया इस मौके गौ प्रेमी रघुनाथसिंह, गणपत सिंह, प्रवीण सिंह, हरी सिंह, राणु सिंह, महेश सिहं मूल सिह मौजुद थे,
Tags
balesar
