एक आईना भारत
जोधपुर का प्रसिद्ध पत्थर पहूचा अयोध्या
जोधपुर ग्रामीण राजस्थान का एक मात्र जिला जोधपुर (सूर्य नगरी) यहां के पत्थर विश्व में प्रसिद्ध है जोधपुर में तैयार हुआ श्रीराम मंदिर का हिन्दू द्वार, अयोध्या पहुंचा गया जोधपुर वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि जिन्हे हिन्दू धाम मार्ग नयाघाट श्री आयोध्याजी श्री राम मंदिर का एक हिस्से का द्वार जोधपुर जिले को बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिससे सम्पूर्ण जोधपुर वासियों में खुशी की लहर छाई गई।
Tags
Jodhpur
