मुख्यमंत्री को कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने लिखा पत्र -

मुख्यमंत्री को कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने लिखा पत्र -

एक आईना भारत।उम्मेदपुर

पीसीसी सदस्य व कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि वर्तमान का समय शादियों का समय है अक्षय तृतीया व आस पास के दिनों में शादियों का सीजन रहता है लॉकडाउन में गाइडलाइन की पालना रखते हुए शादियां करने की छूट भी सरकार द्वारा दी गयी है 
गत वर्ष भी लॉक डाउन था शादियाँ नहीं हुई थी अब भी कोरोना फेल रहा है शादियों पर रोक नहीं है 
लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा जो गाइड लाइन जारी की गयी है उसमें कपड़ों व शादी से सम्बंधित आवश्यक सामग्री की दुकाने खोलने पर रोक हैं 
दूल्हा दुल्हन व रिश्तेदारों के शादी के नए कपड़े ख़रीदना आवश्यक होता है व शादी में अन्य सामग्री भी आवश्यक होती है 
इसलिए मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध है कि कपड़ों की दुकानें व शादी से संबंधित सामान की दुकाने खुली रखने की छूट दिलवाई जाये।
और नया पुराने

Column Right

Facebook