राजस्थान स्थापना दिवस पर संगोष्ठी मय स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
एक आईना भारत /
सांचोर। रोटरी क्लब सांचोर द्वारा राजस्थान स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन क्लब अध्यक्ष महावीरसिहं के दांतिया ग्राम स्थित फार्म हाऊस (कृषि)पर मंगलवार सायंकाल को आयोजित किया गया जिसमें क्लब के सदस्य,स्थानीय साहित्यकार एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी देते हुए सचिव महेन्द्रसिहं राव ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय कवि दलपतसिहं कारोला ने राजस्थानी संस्कृति पर स्वरचित काव्य पाठ कर श्रोताओं का मन विभोर कर दिया वहीं डभाल निवासी मीठे खां मीर द्वारा राजस्थान एवं जालोर पर रचना प्रस्तुत की गई। क्लब सदस्य भरत दवे,गुलाब कुमावत एवं वींजाराम डूडी द्वारा भी समाजसेवा,राजस्थान और स्थानीय क्षेत्र का विवेचन प्रस्तुत कर श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया गया साथ ही साथ क्लब सदस्यों द्वारा भी सामाजिक सरोकार से सम्बंधित कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। इसी तरह क्लब द्वारा प्रयोजित आगामी कार्यक्रमों पर अध्यक्ष महावीरसिहं दांतिया ने जानकारी प्रदान की और सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। राव ने बताया कि इस दौरान रोटरी क्लब शाखा हाडेचा अध्यक्ष भैरसिहं राजपूत,सी ए बजरंग वैष्णव,व्यवसायी अशोक राठी, बावरला सरपंच रायसिंगराम चौधरी,पंतजलि योग प्रभारी गणपत दवे,एडवोकेट रामनिवास नाबरिया,उद्यमी भगराज देवासी,विकास समिति सचिव नखतमल एन.माहेश्वरी ,गायक सिकंदर खां,व्यवसायी संजय बोथरा,व्यवसायी सुनिल गोदारा ,उद्यमी नगसिहं दांतिया समेत विभिन्न गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।
Tags
Sanchore