रूपावास राजपुरोहितान में हुआ प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान





रूपावास राजपुरोहितान में हुआ प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान
====================

एक आईना भारत /

खरोकडा / राजपुरोहित शिक्षा विकास समिति के तत्वावधान में रूपावास के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ । इस अवसर पर समारोह के भामाशाह व मुख्य अतिथि रूपसिंह प्रेमसिंह  रूपावास हाल जोधपुर के सौजन्य से विद्यार्थियों को माल्यार्पण , स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । स्थानीय स्तर पर आयोजित इस समारोह में बाहरवी तक कक्षाओ में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया । समारोह के प्रारम्भ में कवि दलपतसिंह रूपावास द्वारा श्रीराम स्तुति सुनाई गयी । समारोह के सरंक्षक कानसिंह राजपुरोहित  सेवानिवृत प्रधानाध्यापक ने कहा कि समाज की प्रतिभाये हमारी धरोहर है । हमें इनका सम्मान करना चाहिये । समारोह में अगले वर्ष कार्यक्रम आयोजित कराने का सौजन्य लाभ भामाशाह नटवरसिंह रूपावास हॉल अंकलेश्वर गुजरात को मिला । इन्होने प्रतिभाओ को कठिन मेहनत की सलाह दी । कवि दलपतसिंह रूपावास ने समय का महत्व को बताते हुऐ लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने पर प्रकाश डाला । इन्होने प्रेरणाप्रद मुक्तक भी सुनाये । समारोह का संचालन करते हुऐ मनोहरसिंह अचलसिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाऐं दी । मुख्य अतिथि रूपसिंह ने शिक्षा समिति के आयोजन की प्रसंसा की । इस अवसर पर भामाशाओं का भी समिति द्वारा सम्मान किया गया । कानसिंह  ने सभी का आभार जताया । समारोह में मोहनसिंह , मानसिंह , सुगनसिंह , इंदरसिंह,मनोहर सिंह,सुमेरसिंह  सहित गांव के गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे ।
और नया पुराने