*सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामले में एक्शन में आयी पुलिस मामले कि जांच हुई तेज*





*सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामले में एक्शन में आयी पुलिस मामले कि जांच हुई तेज*

एक आईना भारत /

खरोकडा / अजमेर के सबसे चर्चीत सवा लाख रूपये कि धोखाधड़ी मामले कि जांच जब से अजमेर के आईजी एस सेनगाथिर ने मदनगंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष चरण को सौंपी है, तब से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष चरण के नेतृत्व में मदनगंज पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है, मदनगंज पुलिस ने नये शिरे से मामले कि जांच शूरू करते हुए  पत्रकार गौरव राजपुरोहित और पिंडित के माता-पिता का बयान दर्ज कर लिया है, सिनियर पीआई मनीष चरण ने बताया कि इस मामले से जुड़े कुछ बिंदूओ के बारे मे क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली है,और क्राइम ब्रांच और मदनगंज पुलिस कि टीम मिलकर इस मामले से जुडी कड़ीओ को मिलाकर आरोपी शख्स को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही हैं, पुलिस के मुताबिक उन्हें यह जानकारी मिली है, कि इस अपराध से एक नहीं बल्कि कई लोगों जुड़े हुए हैं, मदनगंज पुलिस और अजमेर क्राइम ब्रांच कि टीम मिलकर इस मामले की जांच कर रही है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook