मोबाइल वैन द्वारा गावों में नशे के दुष्प्रभाव को किया प्रसार प्रचार




मोबाइल वैन द्वारा गावों में नशे के दुष्प्रभाव को किया प्रसार प्रचार


आहोर - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालौर सरस्वती एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में मोबाइल वैन द्वारा विभिन्न गांव में जाकर नशे के दुष्प्रभाव को प्रसार प्रचार किया गया। विभिन्न गांव में जाकर चौराया बस स्टॉप जाकर प्रचार प्रसार किया लोगों को यह समझाने का प्रयास किया है ।नशा शरीर के लिए हानिकारक है इसे ना करें नशा करने से शारीरिक नुकसान झेलना पड़ता है । साथ ही मानसिक नुकसान और आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है ।इससे कई प्रकार के नुकसान है । इस प्रचार प्रसार में संस्था सहयोगी गुलाबचंद टेलर ,अमृत कवर अन्य कई लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने