हितेश ओझा ने किया स्वागत
एक आईना भारत
आहोर
राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास का जालोर पधारने पर साफा पहनाकर और मॉ चामुण्डा माताजी की तस्वीर भेट कर उनका आहोर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और आहोर विप्र फाउण्डेशन के अघ्यक्ष हितेष ओझा ने स्वागत किया व राजस्थान मानवाधिकार आयोग के सचिव ओमी पुरोहित का स्वागत किया तथा आहोर में मुंसिफ कोर्ट की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर आपसे विचार-विमर्श हुआ।
Tags
ahore