सरनाऊ के क्रिकेट मैदान में सरनाऊ प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई

सरनाऊ के क्रिकेट मैदान में  सरनाऊ प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई 

एक आईना भारत  / 



    सरनाऊ सुपर किंग सरनाऊ को हराकर लायंस क्लब ने खिताब पर कब्जा जमाया 
टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की नीलामी के साथ हुआ 
समापन समारोह में रानीवाड़ा के विधायक नारायण सिंह देवल सरनाऊ सरपंच प्रतिनिधि बुधाराम जी गोदारा जिला परिषद सदस्य प्रवीण जी साहू नरीगा राम जी देवासी चतरा राम जी देवासी 
 पूर्व सरपंच वरिंगा राम जी गोदारा शंकर लाल जी ठेकेदार  मोहन जी सारण प्रेम जी पटवारी दिनेश गोदारा  समेत कई दर्शक और खिलाड़ी उपस्थित रहे 
सभी जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित इस मैदान को  विकसित करके भव्य स्टेडियम बनाने का संकल्प और आश्वासन दिया 
मंच का संचालन अमलू राम गोदारा ने किया
और नया पुराने

Column Right

Facebook