ट्रांसफार्मर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

ट्रांसफार्मर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

 
कोटखावदा

 क्षेत्र के ग्राम राडोली में शनिवार को ट्रांसफार्मर में अचानक  आग लग गई लेकिन बड़ा हादसा टल गया। ग्राम राडोली की बैरवा की ढाणी में एक विधुत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। जिससे हफरा-तफरी मच गई। लेकिन कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। फायर फाइटर डीसीपीओ हंसराज मीणा ने बताया कि ट्रांसफार्मर में अचानक आगने की सूचना मिलते ही चाकसू फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंच गया ओर  बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग पर फायरमेन नानगराम मीना की सूझबूझ से आग पर तुरत काबू पाया गया। मोहन लाल बेरवा के घर के पास ट्रांसफार्मर के आसपास गेंहू की कटी हुई फसल भी रखी हुई थी। फसल सहित ढाणी में जनहानि भी हो सकती थी। लेकिन फायर ब्रिगेड वाहन समय पर पहुंचकर आग काबू पा लिया। जिससे हादसा होते-होते बच गया।
और नया पुराने