सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
बारा जिले में खनन मंत्री के संरक्षण में हो रहे अवैध खनन को रोकने की लगाई गुहार
एक आईना भारत /
जयपुर कांग्रेस सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने राजस्थान के मुखिया जननायक अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अवगत करवाया की राजस्थान के बारा जिले के कडैयाबन में चरागाह भूमि पर अवैध खनन करते दिनांक 1 अप्रैल 2021 को रामस्वरूप सहरिया की मौत हो गई थी कडैयाबन में पूर्व में भी अवैध खनन करते तीन सरिया युवक मर चुके हैं यह बहुत पुरानी घटना नहीं मगर कुछ माह पहले की घटना है बारा जिले में सहरिया व मजदूर मरते हैं मगर अवैध खनन कभी बंद नहीं होता है बारा जिला वह जिला है जहा के मंत्री भ्रष्ट अधिकारियों को छांट छीट कर लगाते हैं बारा जिले का पूर्व कलेक्टर इंदर सिंह वर्तमान में जेल में है उसको भी मंत्री की पसंद में बारा में लगाया गया था प्रदेश भर में अवैध खनन माफिया पनपता रहेगा जब तक खनन विभाग का भ्रष्ट मुखिया इस पद पर बना रहेगा विभाग में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बारा जिले से ही निकलती है जो पूरे राजस्थान में फैलती हूं बिल्ली को दूध की रखवाली के लिए लगा रखा है
भ्रष्ट लोगों को पद से हटाने और खनिज विभाग के मुखिया को निलंबित करने की बात पत्र में लिखी हैं अब देखते हैं कांग्रेसी विधायक के पत्र के बाद मुख्यमंत्री क्या संज्ञान लेते हैं
Tags
Jaipur